रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बैवाहिक कार्यक्रम मंे टेंट खोलते समय पाइप हाइटेंशन तार से छू गयी। विद्युत करेंट की चपेट में आने से झुलस कर मजदूर कर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेहटा गावं में शिवचंद्र राम के पुत्री की शादी थी। वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने पर कार्यक्रम मे ंलगे टेंट को मजदूर बुद्ववार की सुबह खोल रहे थे। बेहटा गांव का ही निवासी नीरज राम 18 वर्ष पुत्र जयंत्री जो टेंट पर मजदूरी करता था, सुबह टेंट की पाइप खोल रहा था, तभी पाइप असंतुलित होकर ऊपर से गुजरे हाइटेंशन विद्युत तार से स्पर्श हो गया। करेंट के चलते युवक झुलस गया। ग्रामीण किसी तरह छुड़ाकर जब तक उपचार के लिए ले जाते, मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घर पर मौत होते ही शादी की खुशियां गम में बदल गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। पिता पीआरडी का जवान है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में हाइटेंशन तार जर्जर हालत मंे लटक रहा है जो हादसे को दावत दे रहा है। ग्रामीणों ने कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा