बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मठबिशम्भर गांव में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय सीमेन्ट लेकर चढ़ रहे मजदूर के गिरने से मौके पर मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बर्ना जगदीशपुर निवासी गुलशन कुमार पुत्र लालजी राम जो इसी थाना क्षेत्र के मठ बिशम्भर निवासी अजय राय पुत्र अज्ञात के घर मकान का काम चल रहा था, जिसमें गुलशन काम करने गया था और काम करते समय सिमेन्ट की बोरी छत पर लेंकर जाते समय अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे उसे काफी चोट लग गयी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना बिलरियागंज को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर छानबिन में जुट गयी तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में बीच का था और उसकी शादी नहीं हुई थी। वही गुलशन की मौत से पुरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र