युवाओं के हर हाथ में काम देने पर भी कार्य किया जा रहा है-श्रममंत्री

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रभारी मंत्री/श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर, मंडलायुक्त विवेक, डीआईजी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरिऔध कला केंद्र में किया गया।
प्रभारी मंत्री ने उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि पहले उत्तर प्रदेश दिवस महाराष्ट्र एवं अन्य प्रदेशों में मनाया जाता था, किन्तु अब उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, यह बड़े गर्व की बात है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के श्रमिक/कामगार अन्य देशों में जाकर निर्माण कार्य में योगदान दे रहे हैं। आज निवेश की दृष्टि से उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है। उन्होने कहा कि लगभग 7.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी से लाभान्वित किया गया है एवं 14 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में सेवायोजित किया गया है। इसके साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। युवाओं को हर हाथ में काम देने पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि विकास के तीन पैमाने हैं, जिसमे पावर, परिवहन एवं कानून व्यवस्था है, इस पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जायेगा और एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा स्थापित कराया जायेगा, जिससे युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर स्वागत गीत, सांस्कृतिक लोक गायन एवं सांस्कृतिक लोकनृत्य की प्रस्तुति की गई। अन्त में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के समापन की घोषणा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में आजमगढ़ का योगदान अग्रणी रहेगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *