दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश गांव निवासी राम प्रताप मिश्र का कच्चा मकान दो दिन लगातार हुई बारिश के कारण शनिवार की रात जमीदोज हो गया। मकान मालिक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। मकान में रखा हुआ गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने रविवार को मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया और रिपोर्ट तहसील भेजने की बात कही।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह