फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पहलवान कुंदन कुमार का शनिवार देर शाम अंबारी आगमन हुआ। इस दौरान अंबारी चौक पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। पहलवान कुंदन कुमार ने कहा कि देश और प्रदेश में कुश्ती की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है। जरूरत है, इसे विभिन्न आयोजनों के जरिए बढ़ावा देने का।
उन्होंने कहा कि 1992 में मैं उत्तर प्रदेश आया था। तब से 62 किलोग्राम वर्ग में 5 राज्यों का विजेता बना। पहलवान कुंदन ने कहा कि कुश्ती के खेल में भी सफलता के ऊंचे मुकाम को हासिल करने की दिशा में अवसर की कमी नहीं है। जरूरत है इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाकर उसमें अपनी प्रतिभा दिखाने की। पहलवान कुंदन कुमार के साथ भारतीय चौरसिया महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौरसिया भी थे। पहलवान कुंदन कुमार और विजय चौरसिया द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. रामनरेश यादव के छोटे भाई डॉ.सुरेश यादव को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हरिबंश यादव, पारस नाथ यादव, अच्छे लाल, महाबीर यादव, राजाराम, बांकेलाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय