आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ महोत्सव में गुरूवार को राजकीय पालिटेक्निक कालेज के प्रांगण में हुए सांस्कृतिक महोत्सव मंे कूबा पीजीकालेज दरियापुर नेवादा के छात्र, छात्राओं द्वारा किये गये ऐतिहासिक प्रदर्शन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अभिमन्यु यादव ने समूह गायन मुस्कान बानो के नेतृत्व में समूह नित्य रिया मौर्या के नेतृत्व में तथा एकांकी अरूण सक्सेना के नेतृत्व में तथा पेंटिंग में तृप्ति सिंह की पूरी टीम को महाविद्यालय स्तर पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रभारी डा.राणा प्रताप सिंह, डा.दिनेश यादव, यशपाल सिंह, कु.वन्दना यादव, प्रिया पाठक सहित अनय प्राध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार