सीएम तक पहुंचाई जायेगी आईपीए की आवाज: कृष्णमुरारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इंडियन पैरामेडिकल एसोसिएशन का स्थापना दिवस एवं फिजियोथैरपी-डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन नगर के हरवंशपुर स्थित सिंहासिनी वाटिका में किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, विशिष्ठ अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, अभय प्रजापति, ब्लाक प्रमुख बलवंत यादव, उमेश विश्वकर्मा आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर हुआ। इसके बाद अतिथिद्वय का स्वागत करते हुए पराचिकित्सकों एवं ग्रामीण चिकित्सकों को चिकित्सा मित्र बनाने सहित पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना में पराचिकित्सकों व ग्रामीण चिकित्सकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आईपीए की मांगों को सीएम तक पहुंचाकर एसोसिएशन की मांगों को पूरा कराने का भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहाकि सरकार पराचिकित्सकों एवं ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित करा देती है तो निश्चित ही ग्रामीण स्तर पर ही मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा मिलेगी, जिससे अनेको मरीज लाभान्वित होंगे।
फिजियोथैरपी-डे की बधाई देते हुए भाजपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने कहाकि किसी भी दशा में आजमगढ़ में आईपीए के पराचिकित्सकों और ग्रामीण चिकित्सकों का शोषण नहीं होने दिया जायेगा। अगर कोई भी शोषण करेगा तो उसकी जानकारी हमे दीजिए बाकी हम देख लेंगे। पराचिकित्सक और ग्रामीण चिकित्सक एकजुट होकर आईपीए को मजबूत करें।
ब्लाक प्रमुख बलवंत यादव ने कहाकि शिक्षा मित्र की भांति चिकित्सा मित्र भी ग्रामीणांचल की स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
आईपीए प्रदेश अध्यक्ष डा. एचजी विश्वकर्मा ने कहा कि हमारी मांग है कि पराचिकित्सकों एवं अनुभवशील ग्रामीण चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार करने का अधिकार प्रदान किया जाय। इन्हें चिकित्सा मित्र बनाने की सौगात दी जाय।
इस अवसर पर रामकेश यादव, डा.नीतिश यादव, दीपक पांडेय, डा. अजीत कुमार, डा.अनिल कुमार, डा.मुकेश यादव, डा.आरके भारद्वाज, डा.बीएल उपाध्याय, आरके यादव, नबिशान अहमद, पीके विश्वकर्मा, डा.हरिश्चन्द्र यादव, डा.संतोष विश्वकर्मा, डा.रविप्रकाश, डा.राजकुमार, डा.विजय मौर्य, डा.केआर सक्सेना, डा.अवधेश विश्वकर्मा, डा.प्रवेश यादव, डा.विजय यादव, डा.प्रशांत श्रीवास्तव, डा.अमन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दीपू खरवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *