तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खरिहानी बाजार में संचालित हो रहे कृष्णा हड्डी नर्सिंग होम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार मेंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी देवमणि और तरवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक देवेंद्र सिंह की संयुक्त टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। प्रशासन की देखरेख में कमरे को सील किया गया और सभी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया। मेंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक देवमणि ने बताया कि यहां पर कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं मिला और कोई कागजात भी नहीं है। इसलिए अस्पताल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार सील किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल सील करने का आदेश मेरे द्वारा ही पारित किया गया है। अभी अस्पताल का डाक्यूमेंट पूर्ण नहीं है। इसलिए अस्पताल को सील कराया गया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी देवमणि, तरवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक देवेंद्र सिंह, रवि राय (बीसीपीएम मेंहनगर), डा. मनोज और पुलिस टीम उपस्थित रही।
रिपोर्ट-दीपक सिंह