एपीएस की कृपा जायसवाल ने बढ़ाया कालेज का मान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोटिला चेक पोस्ट में स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। मानविकी वर्ग की छात्रा कृपा जायसवाल 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि उसी वर्ग की छात्रा हाजरा मोहम्मद ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर तथा मित्रसेन यादव 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर एवं मरियम शहजाद 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रही।
वाणिज्य वर्ग (कॉमर्स) के छात्र माज़ अदनान ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग (जीव विज्ञान) के छात्र अब्दुल्ला अनवर ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 10 तथा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 16 रही।
कक्षा 10वीं के छात्र मुसाब अहमद और आयशा जरीन 94 प्रतिशत अंक प्राप्तकर प्रथम, शायिका सिद्दीकी ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर एवं मंतशा खालिद 92.6 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। कक्षा दसवीं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 10 रही।
विषयवार में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में मित्रसेन यादव ने भूगोल विषय में 100 अंक, कृपा जयसवाल ने शारीरिक शिक्षा में 99 अंक तथा अर्थशास्त्र में माज अदनान ने 99 अंक प्राप्त किया। विद्यालय संस्थापक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, प्रबंधक शाहीन शाह आलम, सहप्रबंधक मोहम्मद नोमान एवं प्रधानाचार्या रूपल पाण्ड्या एवं उपप्रधानाचार्या रूनाखान तथा सह संयोजिका ऋचा मिश्रा ने बच्चों की सफलता पर बधाई दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *