लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस चौकी लालगंज पर कोतवाल देवगांव अनिल सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
कोतवाल अनिल सिंह ने व्यापारियों से उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया। जिसमें लालगंज में जाम की स्थिति सबसे बड़ी समस्या सामने आई। इस मुद्दे पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा इससे निजात के लिए विभिन्न उपाय सुझाये गये। कुछ लोगों ने सड़क को वन-वे करने का सुझाव दिया तो कुछ ने कहीं पार्किंग की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। कोतवाल ने कहा कि लालगंज में जाम की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। सबसे पहले सभी व्यापारी सड़क की पटरी पर किये गये अतिक्रमण को स्वयं हटा लें, ताकि ग्राहक अपने वाहनों को पटरी पर खड़ा कर सकें। उन्होंने सभी वाहनों के चालकों से कहा कि वे माल की लोडिंग व अनलोडिंग के समय वाहन में ही मौजूद रहें, ताकि जरूरत पड़ने पर वाहन को इधर-उधर किया जा सके और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके। अन्यथा वाहन में चालक मौजूद नहीं रहने पर कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे, व्यापारी मोहम्मद शारिक, अबू सालेह, संजय कुमार, पूर्व चेयरमैन विजय सोनकर, मोहम्मद अफजल, नसीम अहमद, मोहम्मद आरिफ सहित अन्य व्यापारी व पुलिस आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद