फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली परिसर में धनतेरस और दीपावली पर्व को लेकर सर्राफा व्यवसायियों के साथ कोतवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान सर्राफा व्यवसायियों को कोतवाल निहार नन्दन कुमार ने कैमरा लगाने की हिदायत दी।
सर्राफा व्यवसायी के अध्यक्ष मनोज सेठ ने बैठक में मांग किया कि धनतेरस और दीपावली के अवसर दुकान पर आने वाले ग्राहकों के वाहनों का चालान न काटा जाय और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व्यवस्था बढ़ाई जाय। कोतवाल निहार नन्दन ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहेगी। क्षेत्र में मैं भी भ्रमणशील रहूंगा। सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा लगाना जरूरी हो गया है जिनके यहां कैमरा नही लगा है वे जरूर लगवा लें। जिन लोगों के वाहन का कागज दुरुस्त होगा उन पर कार्यवाही नहीं की जाएगी। लेकिन संदिग्ध लोगों की छानबीन जारी रहेगी। सभी सर्राफा व्यवसायी अपना अपना व्यवसाय करें। कहीं भी कोई दिक्कत आती है तत्काल फोन से सूचना दें। इस अवसर पर अरबिंद यादव, अजय सोनी, राहुल सोनी, विवेक सेठ मोतीलाल सेठ, अजय जायसवाल आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय