कोटेदारों ने बैठक कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के तत्वाधान में संघ जिला अध्यक्ष विजय राय की अध्यक्षता में सोमवार को कस्बे के ऐतिहासिक लखरांव पोखरे के हनुमान घाट पर तहसील स्तरीय कोटेदारों के साथ बैठक की गयी। संघ के अध्यक्ष विजय राज ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश में कोटेदार शासन के मंशा नुसार राशन वितरण करते हैं ,कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदार प्रधानमंत्री अन्य योजना व राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूशुल्क वितरण किया ,कोटेदार अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ वितरित किया जिसकी सराहना पूरे भारत में की गई , वर्तमान समय में प्रदेश सरकार द्वारा कोटेदार के निर्देशानुसार वितरण करने का निर्देश दिया गया है ,उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को 90 प्रति कुंतल ही लाभांश मिलता है ,जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा में 250 प्रति कुंतल ,गोवा में 200 प्रति कुंतल , केरल में 200 रुपये प्रति कुंतल , महाराष्ट्र में 150 व राजस्थान में 125 रुपए प्रति कुंतल के साथ 20 ,000 मानदेय दिया जा रहा है , ऐसी दशा में कोटेदार महंगाई को देखते हुए हम कोटेदारों को भरण पोषण हेतु 1 जनवरी 2024 से शासन विक्रेता वितरण वितरित कार्य से विरत रहेंगे ,जिसका उत्तरदाई शासन प्रशासन का होगा , अंत बैठक स्थल से पैदल चलकर तहसील मुख्यालय स्थित उपजिलाधिकारी को मा0 मुख्यमंत्री उतर प्रदेश के नाम संबोधित नाम ज्ञापन सोपा ,इस दौरान एसडीएम रामानुज शुक्ला ने पढ़कर सुनाया और कहा कि पत्र के माध्यम भेज जाएगा। इस मौके पर कोटेदार, रानाभूपेश सिंह, श्रीनाथ यादव, जोगिंदर राय, संतोष राजभर, लालधर यादव, बालचंद यादव, दिनेश कुमार यादव, रशीद अहमद, जयप्रकाश गुप्ता, सुशील यादव, जितेंद्र प्रसाद ,आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *