लालगंज आजमगढ (सृष्टिमीडिया) आल इण्डियन फेयर प्राइज शाप डीलर एसोसिएशन उ0प्र0 की एक आवश्यक बैठक विजय कुमार राय जिलाध्यक्ष कोटेदार संघ आजमगढ की अध्यक्षता मे लालगंज नगर के एक मैरेज हाल परिसर मे सम्पन्न हुई।
सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारो की मांग है कि हरियाणा 250 रुपया प्रति कुत्तल, गोवा 200 रुपया, केरल 200 रुपया, महाराष्ट्र 150 रुपया, राजस्थान 125 रुपया प्रति कुन्तल लाभांश दिया जा रहा है। वही गुजरात प्रदेश मे बीस हजार रुपया मानदेय दिया जा रहा है। जब कि उ0 प्र0 मे केवल 90 रुपया प्रति कुन्तल लाभांश मिलता है। जिससे नाराज उ0प्र0 के कोटेदारो ने अन्य प्रदेशो की तरह उ0प्र0 के दुकानदारो (कोटेदारो) को लाभाश व मानदेय की मांग किया है। गुरुवार को लालगंज व पल्हना विकास खण्ड के सभी कोटेदारो को जिलाध्यक्ष आजमगढ विजय कुमार राय ने शपथ दिलाते हुए आहवाहन किया कि एक जनवरी से 15 जनवरी तक राशन वितरण बन्द रहेगा। 16 जनवरी से रामलीला मैदान दिल्ली मे कोटेदार संघ द्वारा धरना किया जायेगा। जिसमे सभी कोटेदारों की उपस्थिति अनिवार्य है। इस अवसर पर अजय कुमार सिंह प्रदेश मिडिया प्रभारी, अशोक यादव तहसील अध्यक्ष लालगंज, विपिन सिंह ब्लाक अध्यक्ष पल्हना, राधेश्याम सिंह ब्लाक अध्यक्ष लालगंज, महेन्द यादव, रामकिर्ति, रवि कुमार, रामनरायन, चन्दन, नन्दन, पीयूष जायसवाल सहित अन्य कोटेदार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद