बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कोठा मुचलके भटौली गांव निवासी पीड़ित महिला ने राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की।
उक्त गांव निवासिनी हसरतुल का आरोप है कि गांव के कोटेदार द्वारा मनमाने तरीके से राशन वितरित किया जा रहा है। मुझे 2 महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है। अंगूठा लगवा कर कोटेदार द्वारा मिसमैच कह करके राशन नहीं दिया जाता। इसकी शिकायत मेरे द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। मैं बीपीएल कार्ड धारक महिला हूं मेरे परिवार में 15 से अधिक सदस्य हैं। मेरा परिवार भुखमरी के कगार पर है। मेरे पास खेती भी नहीं है। सरकार द्वारा हम गरीबों के लिए निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है लेकिन दबंग और मनबढ कोटेदार द्वारा हम गरीबों का राशन गटक लिया जा रहा है। अगर शीघ्र मेरी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो मेरा परिवार इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने कहा कि कोटे की दुकान की जांच की जाएगी। अगर कोटेदार गलत पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह