अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय एक मैरिज हाल में शुक्रवार को तीनों ब्लॉक अतरौलिया, कोयलसा और अहिरौला के कोटेदारों की एक अहम बैठक हुई। बैठक का मुख्य विषय राज्य सरकार द्वारा कोटेदारों के खिलाफ लागू की गई नई शर्तों और कमीशन वृद्धि की मांग रहा।
कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि नए शासनादेश के अनुसार अब कोटेदारों को स्टॉक रजिस्टर और प्रमाण पत्र वितरण रजिस्टर की ऑनलाइन प्रति तीन वर्षों तक सुरक्षित रखनी होगी। इसके अलावा, उन्हें केवल एक एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा और सरकार जब चाहे उन्हें हटा सकती है। साथ ही, राशन दुकान का बिजली बिल और अन्नपूर्णा भवन की मरम्मत भी कोटेदारों को ही करनी होगी। मोबाइल पर उपभोक्ताओं को भेजे जाने वाले मैसेज के फीडबैक की जिम्मेदारी भी कोटेदारों पर डाली गई है।
इन सब शर्तों के विरोध में यह निर्णय लिया गया कि 15 जुलाई को जिले के सभी कोटेदार डीएम को एक ज्ञापन सौंपेंगे और 18 जुलाई को लखनऊ स्थित जवाहर भवन एवं खाद्य एवं रसद आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे। जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि कोटेदारों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। न तो उन्हें उचित मात्रा में राशन मिल पा रहा है और न ही उनके हितों की सुरक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार को कोटेदारों की मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए। कोटेदारों ने एकजुटता दिखाई और संघर्ष के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद