रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा निवासी पीड़िता ने मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर कोटेदार पर बगैर बायोमेट्रिक के ही हर माह के राशन डकारने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
रानी की सराय कस्बा निवासिनी लालमनी देवी ने पत्रक मे उल्लेख किया है कि उनके राशन कार्ड में उनके बगैर जानकारी के दूसरे परिवार के चार अन्य सदस्यों के नाम जोड़ दिये गये हैं। पीड़िता ने जब-जब कोटेदार से राशन देने को कहा तो पता चला राशन उठ गया है। कोटेदार की मिलीभगत से महिला के बगैर बायोमेट्रिक के ही हर माह का राशन नदारत हो जा रहा है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है अगर सही ढंग से विभाग द्वारा जांच की जाय तो राशन घोटाले की लंबी फेहरिस्त खुल सकती है। महिला ने आनलाइन पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री समेत विभागीय अधिकारियों को पत्रक भेज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा