आचार्य विशाल पोरवाल ने दी जानकारी
वाराणसी. नवंबर दिन मंगलवार को ग्रस्तोदित खग्रासचंद्रग्रहण चंद्रोदय के समय ग्रहण लग रहा है जिसका समय चंद्रोदय शाम 5 बजकर 37 मिनट एवं सूतक प्रातः 8 बजकर 39मिनट से 6 बजकर 19 मिनट तक ग्रहण स्पर्श दोपहर 2 बजकर 39 मिनट तथा मध्य शाम 4 बजकर 29 मिनट से मोक्ष शाम 6 बजकर 19 मिनट तक विशेष ग्रहण का प्रारंभ चंद्रोदय से माना जाना चाहिए. अतः अपने शहर के चंद्रोदय से 9 घंटे पहले सूतक का प्रारंभ हो जाएगा. ये चंद्र ग्रहण समस्त भारत में दृश्य होगा, जिससे धान व शासकों को हानि होगी चतुग्रही एक राशि पर एकत्रित हो जाने से युद्ध जनित हिंसा अथवा पृथ्वी पर अत्यधिक जल की संभावना रहेगी –
राशि विशेष :
1-मेष राशि- घातक
2-वृषभ राशि- हानि
3-मिथुन राशि – लाभ
4-कर्क राशि- सुख
5-सिंह राशि- मान हानि
6-कन्या राशि – माता को कष्ट
7-तुला राशि – स्त्री को पीड़ा
8-वृश्चिक राशि – सुख मिलेगा
9-धनु राशि – चिंता से परेशान
10-मकर राशि – व्यथा
11-कुम्भ राशि -उत्तम
12-मीन राशि – क्षति होगी