आठ नवम्बर को कैसा होगा आपका दिन, एक क्लिक में जानें

शेयर करे

आचार्य विशाल पोरवाल ने दी जानकारी

वाराणसी. नवंबर दिन मंगलवार को ग्रस्तोदित खग्रासचंद्रग्रहण चंद्रोदय के समय ग्रहण लग रहा है जिसका समय चंद्रोदय शाम 5 बजकर 37 मिनट एवं सूतक प्रातः 8 बजकर 39मिनट से 6 बजकर 19 मिनट तक ग्रहण स्पर्श दोपहर 2 बजकर 39 मिनट तथा मध्य शाम 4 बजकर 29 मिनट से मोक्ष शाम 6 बजकर 19 मिनट तक विशेष ग्रहण का प्रारंभ चंद्रोदय से माना जाना चाहिए. अतः अपने शहर के चंद्रोदय से 9 घंटे पहले सूतक का प्रारंभ हो जाएगा. ये चंद्र ग्रहण समस्त भारत में दृश्य होगा, जिससे धान व शासकों को हानि होगी चतुग्रही एक राशि पर एकत्रित हो जाने से युद्ध जनित हिंसा अथवा पृथ्वी पर अत्यधिक जल की संभावना रहेगी –

राशि विशेष :

1-मेष राशि- घातक
2-वृषभ राशि- हानि
3-मिथुन राशि – लाभ
4-कर्क राशि- सुख
5-सिंह राशि- मान हानि
6-कन्या राशि – माता को कष्ट
7-तुला राशि – स्त्री को पीड़ा
8-वृश्चिक राशि – सुख मिलेगा
9-धनु राशि – चिंता से परेशान
10-मकर राशि – व्यथा
11-कुम्भ राशि -उत्तम
12-मीन राशि – क्षति होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *