शाम पाँच बजे तक 52.34 प्रतिशत हुआ मतदान
आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। जिले के सभी दसों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान जारी हुआ। शाम पांच बजे तक 52.34 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। युवाओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है। ज्यादातर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में बेरोजगारी, महंगाई और सुरक्षा के मुद्दे पर वोट का चोट किया है। मतदान के दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रही।
सुरक्षा व्यवस्था रही टाइट
बतादें, शाम पांच बजे तक हुए मतदान में सबसे ज्यादा सदर विधानसभा में 55.25 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है। अतरौलिया में 55, गोपालपुर में 52.2, सगड़ी में 50.5, मुबारकपुर में 54.5, निजामाबाद में 48.6, फूलपुर पवई में 54, दीदारगंज में 51.73, लालगंज में 50.1 व मेहनगर में 51.2 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है। उधर, सगड़ी विधानसभा की जीयनपुर नगर पंचायत की रहने वाली नसीम जहाँ जिनकी उम्र 100 वर्ष है, वो भी मतदान करने से पीछे नही हटी। अपने दोनों बेटों के साथ बाइक पर सवार हो कर मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुँची। उनके हौसले को देख कर लोगों ने सराहना की।
चाय और पान के लिए सगड़ीवासी
आखिरी चरण के मतदान में सगड़ी विधान सभा 345 में 415 बूथ बने थे। विधान सभा क्षेत्रो के गाव कस्बा स्थित मतदान केंद्रों पर शान्ति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान केंद्रों पर आना जाना लगा रहा। वही, सगड़ी क्षेत्र वासियो का घरों में बैठ पाना मुश्किल हो रहा था। चौक चौराहों पर फल, मीठा, चाय, गुटका और पान की भी दुकान सुबह से ही बन्द होने के कारण लोग तरस गए। शाम छह बजे दुकानें खुलनी शुरू हो गईं।