किसान सभा ने राष्ट्र व्यापी आंदोलन की बनायी रणनीति

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश किसान सभा की विस्तारित बैठक गुरूवार को नगर के अम्बेडकर पार्क में वसीर अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने आगामी 26 नवंबर को होने वाले राष्ट्रव्यापी आंदोलन पर प्रकाश डाला ताकि बड़े पैमाने पर किसानों की समस्याओं पर गांव गांव जनता को जागरूक करने की अपील किया।
किसान सभा जिला मंत्री गुलाब मौर्या ने कहाकि विस्तार संगठन की रिपोर्ट तथा 26 के धरना प्रदर्शन में आने की अपील की। साथ ही साथ सरकार से किसानों को सस्ते रेट पर खाद बीज तथा नहर में पानी देने की बात कहीं।
सहसचिव जीयालाल ने सरकार से किसानों के सभी कर्ज माफी करने तथा किसानों के 10 हजार बुढ़ापे की पेंशन देने की मांग की। वहीं रामनेत यादव ने बिजली बिल, बिजली का निजीकरण व धान की पर्ची खरीद बंद करने तथा घटतौली पर रोक लगाने की मांग किया।
इस मौके पर सुभाष यादव, रामअवध यादव, रामाज्ञा यादव, जावेद व भाकपा के जिलामंत्री जितेंद्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *