किन्नर समाज ने लगाई सुरक्षा की गुहार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। किन्नर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा की गुहार लगाई। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम बकसपुर थाना बरदह व रूबी ग्राम सुल्तानुपर नवापुरा थाना तरवां के निवासिगण है प्रार्थिनी गण का ऐरिया पूरा पल्हना व लालगंज थाना देवगाँव है। हम लोगो का शादी विवाह व अन्य परियोजन में माँगने का एरिया है। जिसमें रेखा पूर्व प्रधान कस्बा थाना देवगाँव की है। प्रार्थिनीगण को उक्त एरिये में जाने नही देती है। उनके साथ बाउसंर रहते है। जिनके द्वारा प्रार्थिनीगण को लाठी डण्डे से मरवाया जाता है दो बार घटना घटित हो चुकी है। एक बार समेदा गाँव में गोली भी चलवायी गयी थी। जिसमे एक प्रार्थिनीगण के समुदाय से मृत्यु हो गयी। फिर धमकी दिया जा रहा है कि राधा और रूबी को गोली से मरवां दूगी। रेखा प्रधान द्वारा परिवार वाले लोगो को साड़ी पहनाकर के उक्त एरिये में मगंवाया जा रहा है। बाहर से 5000 हिजड़ो को बुलवा रही है जिससे शान्ति भंग की संभावना है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *