पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के स्वार्ती इंट उद्योग दशनवल गांव स्थित ईंट भट्टे पर काम कर रहे 26 वर्षीय मजदूर जगन्नाथ पुत्र अगनू राम को सांप ने काट लिया। साप ने काटा किंतु उसको लगा की चुहिया ने काटा है। इसी के चक्कर में ज्यादा हालत खराब होने पर एक निजी अस्पताल ले गए जहां से रेफर कर दिया गया। उसके बाद भट्ठा मालिक द्वारा मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया जहां चिकित्सकों ने मजदूर की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक जगन्नाथ झारखंड के ग्राम गढ़सारू, थाना गुमला का रहने वाला था।
रिपोर्ट-नरसिंह