निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदाभारी गांव के पास राम सिंह यादव के भट्ठे पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
उक्त भट्ठे पर झारखंड से आए कुछ मजदूर काम कर रहे हैं। शुक्रवार की रात मजदूर में एक परिवार में रात्रि में पति पत्नी के बीच कहा सुनी हुई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में संतराम 24 वर्ष पुत्र खिकराम की मौत हो गयी। मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाअध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने जांच पड़ताल किया। मौत कैसे हुई है किस कारण से हुई है यह किसी को नहीं पता है। कुछ लोग बता रहे हैं कि जहर खाने से मौत हुई है लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि आपसी झगड़े में मारपीट में मौत हुई है। मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है। निजामाबाद थाना क्षेत्र में कुछ माह पूर्व सराय भाऊ में भी संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हुई थी जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर क्यों ईट भट्ठा पर संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूरों की मौत हो रही है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र