पुलिस की सक्रियता पर भारी परिजनों की टीम, अपहृत छात्र बरामद

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के जगदीशपुर के पांडेय का पुरवा गांव के पास कोचिंग से लौटते समय सोमवार की शाम अपहृत छात्र की गुत्थी मंगलवार की भोर में सुलझ गई। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपनी ओर से सक्रियता तो दिखाई, लेकिन उसकी सक्रियता पर परिजनों की टीम भारी पड़ी और बेलइसा के पास से छात्र को ढूंढ़ निकाला।
पांडेय का पुरवा निवासी आरएस यादव 13 वर्ष पुत्र अशोक यादव सोमवार की शाम चार बजे घर से गांव में ही कोचिंग करने गया था। एक घंटे की कोचिंग के बाद शाम छह बजे तक घर नही पहुचा, तो चिंतित परिजन पहले कोचिंग और उसके बाद दोस्त व आसपास बाजारों में तलाश किए। पिता अशोक यादव ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके बाद टीम बनाकर छात्र की तलाश शुरू की गई। भोर में गांव के बालकिशुन चाचा, उमेश, बड़ी मां और दादी की एक टीम रिजर्व वाहन से आज़मगढ़ की तरफ ढंूढ़ने के लिए निकली, जबकि बाकी लोग बाइक आदि से निकले। परिजनों की टीम बेलइसा मंडी के पास भोर में पांच बजे पहुंची तो सामने से आरएस साइकिल लिए पैदल आते दिखा। पूछने पर बताया कि कोचिंग से लौटते समय पिकप गांव के मोड़ पर रुकी और फूलपुर का रास्ता पूछने के दौरान दो लोग पीछे से आकर मेरा मुंह दबाकर साइकिल सहित पिकप में पीछे फेंक दिया। आज़मगढ़ रेलवे ओवरब्रिज के पास रात लगभग 12 बजे के करीब होश आया तो पता चला कि हाथ रस्सी से बंधा है। दांत के सहारे रस्सी खोलकर साइकिल उतार स्कूल के पास छिप गया। उजाला होने पर मंडी वाले रास्ते पर आगे बढ़ रहा था कि आप लोग मिल गए। छात्र के मिलने के बाद पुलिस मूसेपुर पुलिस चौकी लाई। इधर सब इसेक्टर दिनेश त्रिपाठी छात्र को फूलपुर कोतवाली लाए। पुलिस ने आरएस यादव से पूछताछ कर मेडिकल मुआयना कराया और मजिस्टेªट के यहां बयान के लिए जनपद मुख्यालय ले गए। इस संबंध में थाना प्रभारी शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि मजिस्टेªट के समक्ष बयान दर्ज होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *