खिरिया बाग किसानों ने सगड़ी तहसील पर धरना देकर सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के मंदुरी हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा खिरिया बाग के नेतृत्व में सगड़ी तहसील पर धरना देकर उड्डयन मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सगड़ी तहसीलदार को सौंपा।

सगड़ी तहसील पर दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुषों ने पहुंचकर जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा खिरिया बाग के बैनर तले तहसील परिसर में घंटो धरना दिया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में वक्ताओं ने प्रदेश व केंद्र सरकार की जननितियों के विरुद्ध हमला बोला और कहा कि आजमगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण परियोजना के निरस्तीकरण के लिए 13 अक्टूबर 2022 से निरंतर सभी स्थानीय लोग धरनारत हैं । वहीं 12-13 अक्टूबर को स्थानीय लोगों के साथ प्रशासनिक उत्पीड़न के खिलाफ भी धरना शुरू किया गया पिछले 6 चक्र में प्रशासन के साथ वार्ता हो चुकी है। किंतु बेनतीजा रही उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण परियोजना के निरस्त करने की सूचना दी और धरना समाप्त करने के लिए कहा किंतु अभी तक धरना लिखित शासनादेश उपलब्ध कराने की मांग को लेकर चल रहा है। एयरपोर्ट केे विस्तारिकरण से नौगांव के 4000 मकान ध्वस्त होंगे। और 40000 की आबादी बेघर हो जाएगी। वहीं 670 एकड़ बोई फसली भूमि अधिग्रहित की जाएगी। जिससे किसानों को नुकसान होगा। विस्तारिकरण परियोजना के निरस्तीकरण के लिखित शासनादेश की मांग व 12 13 अक्टूबर को जनता के साथ में प्रशासनिक उत्पीड़न की घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सगड़ी तहसील परिसर में धरना देकर उड्डयन मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे को सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से रामनाथ यादव, हरिहर, प्रेम नारायण, तूफानी, राम शब्द निषाद टेकई राम, हीरालाल जायसवाल सहित दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *