स्नेह के पत्तल में प्रेम की खिचड़ी ने दिया एकता का संदेश

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इंसान दिल में उतरता है, तो भोजन हलक के नीचे। यहां दोनों ही बातें देखने को मिलीं। स्नेह के पत्तल में प्रेम की खिचड़ी का स्वाद ही कुछ अलग रहा। एक साथ तमाम लोगों के भोजन करने से एकता का संदेश भी मिला।
सभासद एसोसिएशन के प्रदेश सचिव व अनंतपुरा-गुरुटोला वार्ड के सभासद मुहम्मद अफजल इदरीसी की ओर से श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने हाजिरी लगाई। खास बात यह कि हर आने वाले को सम्मान के साथ खिचड़ी खाने के लिए कहा जा रहा था। मयंक तिवारी एडवोकेट ने पत्तल में खिचड़ी के साथ दही लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तो निशिथ रंजन तिवारी और मनीष कृष्ण साहिल जैसे लोगों ने सभी से भोजन के लिए आग्रह किया। हर आने वाले का स्वागत मकर संक्रांति के परंपरागत भोजन लाई-चूड़ा, गट्टड्ढा, भेली के साथ किया जा रहा था, तो उसके साथ काफी की भी व्यवस्था की गई थी। एक ओर आयोजक अफजल तो दूसरी तरफ सरदार करतार सिंह, गोंड समाज के नेता सुआल प्रसाद गोंड जैसे लोगों की मौजूदगी से सामाजिक एकता का संदेश भी मिल रहा था। महिलाओं और बच्चों ने भी खिचड़ी संग दही और चूड़ा का स्वाद लिया। भीड़ को देखते हुए महिलाओं के लिए पास के बरामदे में कुर्सी की ववस्था की गई थी। आयोजन में पहुंचे सभी लोगों ने सामाजिक एकता की दिशा में इसे बेहतर प्रयास बताया।
इस अवसर पर राजेश अस्थाना, शक्तिशरण पंत, मनीष कृष्ण साहिल, निशीथ रंजन तिवारी, अमित वर्मा, विकास जायसवाल, रामजनम निषाद, नामी चिरैयाकोटी, आलोक कुमार वर्मा, दीपक कुमार राय, अनूप कुमार मिश्रा, सुधीर गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, दुर्गेश सोनकर, सत्यदीप जायसवाल, उमेश सिंह, पूनम उमेश सिंह, अमितलता सिंह, गोविंद दुबे, आशुतोष राय लाली, सोनू मौर्य, तारिक एजाज, काशिफ एजाज, प्रधानाचार्य अनिल कुमार राय, जिलाध्यक्ष ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ सीपी यादव, जिला महामंत्री ओंकारनाथ, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, कार्यालय सचिव सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *