रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। भारत रक्षा दल द्वारा कस्बे के रामलीला मैदान मे आयोजित खिचड़ीभोज मे लोगो ने समरसता के रिश्ते की मिठास घोली।
आयोजित सामूहिक खिचड़ी भोज मे दोपहर से शाम तक आयोजन चला। भोज मे सभी लोगो ने एक साथ सहभागिता निभाई। आये लोगो ने एक साथ खिचड़ी का स्वाद चखा। इस दौरान आपसी समरसता भी दिखी। खिचड़ी भोज मे मुख्य रुप से अनूप जायसवाल, अकरम, निखिल जायसवाल, मुन्ना साहू, संजय जायसवाल, पवन मोदनवाल, अरबिन्द बरनवाल, विनोद शर्मा, मन्धारी, खलील अहमद, सत्यम साहू, सुल्तान, अमित गुप्ता, अशोक आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा