वाराणसी छोड़ सर्पदंश की शिकार वृद्धा को लेकर पहुंचे खरिहानी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कहावत है कि दूर के ढोल सुहावने लगते हैं, लेकिन सर्प दंश की शिकार वृद्धा के परिवार के साथ ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने वाराणसी ले जाने की सलाह की अनदेखी कर इलाज के लिए खरिहानी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के ठोठिया गांव निवासी सुखदेव राम की 60 वर्षीया पत्नी आशा देवी को मंगलवार की रात सोने के लिए मच्छरदानी लगाते समय सर्प ने पैर में डंस लिया। शोर मचाने पर जब तक स्वजन पहुंचे तब तक सर्प बिल में घुस गया। स्वजनों ने रात में ही लालगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देख जौनपुर स्थित अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां भी हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने बुधवार को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस बीच किसी ने जिले के खरिहानी बाजार ले जाने की सलाह दी। उसके बाद स्वजनों ने वाराणसी ले जाने की बजाय खरिहानी बाजार स्थित आशीर्वाद क्लिनिक में भर्ती कराया। चिकित्सक डा.नरेंद्र पांडेय ने बताया कि विषैले करैत ने डंसा हैं। हालत गंभीर हैं इसलिए ठीक होने में दो-तीन दिन का समय लगेगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *