विपक्षियों को भी डिप्टी सीएम ने विश्वनाथ धाम में मत्था टेकने का दिया सुझाव
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव भी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आए और प्रयागराज में कुम्भ मेले में जाकर स्नान करें। हम चाहते हैं कि वो सारे लोग विश्वनाथ मंदिर आएं जो भाजपा के काम पर उंगली उठा रहे हैं। हम सबका मंदिर में स्वागत करना करते हैं। लेकिन, वहां पर नाटक-नौटंकी करना बंद करें। मंदिर में भक्ति भाव से आएं। राजनीति न करें। बता दें कि अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुझे पीतांबरा मंदिर में आमंत्रण मिला था। साधु-संतों ने कहा था कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं। मैं उनसे मिलने और परिक्रमा करने गया था। लेकिन बीजेपी के लोगों ने मुझे मिलने नहीं दिया और काले झंडे दिखाए।
बजट पर कही ये बात
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे शानदार बजट पेश हुआ है। इतना साहसिक और विजनरी बजट अब तक नहीं आया। यह बजट भारत को विश्व में नंबर-1 बढ़ाने की ओर अग्रसर करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में खड़े होकर मैं गर्व के साथ कहता हूं कि ऐसा बजट न पहले कभी पेश हुआ न भविष्य में होगा। इस बजट में बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं, छात्रों और अन्य सभी वर्गों के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सीबीएसई एथलेटिक मीट के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद ग्राम सारनाथ में स्वर्गीय आनंद रत्न मौर्य (पूर्व सांसद) के आवास पर पहुंचे।