सरायमीर/संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना प्रभारी ने विजय दशमी व दशहरा मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शांति कमेटी की बैठक बुलाई। अध्यक्षता करते हुए एसडीएम निजामाबाद डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि विजय दशमी में जितने स्थान पर पंडाल में प्रतिमा स्थापित होगी, सभी पंडाल के दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी है कि कम से कम दो व्यक्ति वहां रखे। सुरक्षा के मद्देनजर पानी व बालू भी रखें जिससे आग जैसी समस्या से निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि नये स्थान पर प्रतिमा नहीं रखी जा सकती है और न ही किसी प्रकार की नई परम्परा की अनुमति होगी। अगर किसी प्रकार का कोई समस्या हो तो तत्काल मुझे या पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके। कस्बा सरायमीर के नोनिया टोला निवासी राहुल चौहान ने अपने मोहल्ले में प्रतिमा रखने के लिए कहा तो उपजिलाधिकारी ने बताया कि अगर पूर्व वर्षों में प्रतिमा रखी जाती रही तो रखी जाएगी वरना नहीं रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरायमीर थाना क्षेत्र में 52 स्थानों पर दुर्गा माता की प्रतिमा रखी जा रही है इसके एलावा बिना अनुमति के एक भी प्रतिमा का पंडाल नहीं बनेगा। सरायमीर थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि कहीं किसी को कोई समस्या हो तो बता दें ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके।
रिपोर्ट-अबुबशर/राहुल यादव