लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली में मंगलवार को तहसीलदार शैलेष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में आगामी दीपावली व डाला छठ त्योहार की व्यवस्था पर चर्चा की गई। कोतवाल विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि दीपावली में लगने वाले डीजे को कम संख्या तथा कम ध्वनि के साथ बजाएं। पटाखा बेचने वालों को बताया कि थाने से अस्थाई लाइसेंस लेना होगा और भीड़भाड़ वाले स्थान से दूर मैदान बेचना होगा। वहां पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए। बिना लाइसेंस व भीड़भाड़ में पटाखा बेचने वालों पर मुक़दमा दर्ज कर सामान जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटाखा बेचने के लिए दो से तीन दिन में जगह का चुनाव करके अवगत कराया जाएगा। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार से जगह की स्वीकृति मिल जाएगी।
उन्होंने कहा साइबर फ्राड के शिकार होने पर 1930 नंबर डायल करके जानकारी दें। उन्होंने कहा पंडाल के अंदर अश्लील गाना बजाने और अश्लील डांस को किसी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
व्यापारियों से कहा कि सभी लोग अपने दुकानों व बाहर कैमरे की व्यवस्था कर लें। इस अवसर पर एसआइ शशिकांत, सुरेश सिंह, चित्रांशु मिश्रा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, उमाशंकर मिश्र, दिनेश चौहान, अनीस कुरैशी, आनंद यादव, अजय जायसवाल, रजनीकांत त्रिपाठी, विद्युत चौरसिया, रमेश हिंदुस्तानी, सुरेश यादव प्रधान, गोरख गुप्ता, मुजाहिद सिद्दीकी, गुड्डू आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद