मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पेयजल व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शनिवार को श्री मंडलेश्वर महादेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय रायपुर के सभागार में टीम सचिव पियूष सिंह ने बच्चों को जल जीवन व स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कहा कि अपने घर के साथ आसपास स्वच्छता और पानी की बचत करके जीवन को आसान बनाया जा सकता है।
बताया कि अब तक महानगरों और नगर पंचायतों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखा जाता था, लेकिन अब गांवों में भी निर्धारित स्थलों पर बाक्स लगाए गए हैं। ऐसे में आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को जागरूक करें कि कचरा इधर-उधर न फेंके। साथ ही हर घर नल से जल योजना 2026 तक प्रत्येक दशा पूर्ण होना है, लेकिन जल को बचाने की भी जिम्मेदारी हमारी होनी चाहिए। जितना काम उतना पानी इस्तेमाल किया जाए, यदि टोटी खुली अथवा टूटी हो, तो पंचायत सचिव अथवा अपने ग्राम प्रधान को तत्काल बताएं। सूचित नहीं कर पा रहे हैं, तो सर्वप्रथम स्वयं बंद करें व लोगो को बंद करने की सलाह दें, क्योंकि जल है तो कल है। इस दौरान उपस्थित बच्चों से आर्ट की परीक्षा के साथ कोर कमेटी का गठन करते हुए प्रधानाचार्य उदयभान गिरी को अध्यक्ष नामित किया गया। इस दौरान संस्था के अनिरुद्ध यादव के अलावा शिक्षक सतीश कुमार चतुर्वेदी, सुनील सिंह, प्रीति पांडेय, अतुल पांडेय उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी