आज से डोर टू डोर कूड़ा उठायेगी काशी टेक कंपनी: गुडलक सिंह

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह की अध्यक्षता में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के संबंध में बैठक हुई। इसके तहत गीला व सूखा कूड़ा उठाने के संबंध में नगर पंचायत के लोगों को जागरूक किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि कल से काशी टेक कंपनी द्वारा कूड़ा उठाने का कार्य किया जाएगा। नगर पंचायत द्वारा निर्मित कूड़ा घर में कूड़े का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप लोग स्वच्छता में अपनी सहभागिता करें जिससे नगर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाया जा सके। ईओ आशीष राय ने बताया कि कूड़े के निस्तारण के लिए शासन की मंशा के अनुरूप कूड़े का उचित निस्तारण करने के लिए सरकार कूड़ा घर पर मशीन लगाकर उसकी रीसाइकलिंग कर खाद तैयार कराई जा रही है। कंपनी के टीम डायरेक्टर रत्नेश सिंह ने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों द्वारा आज से ही कूड़ा उठाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। सुबह से ही कूड़ा उठाकर कूड़ा घर भेज कर नगर को स्वच्छ किया जाएगा। किसी भी तरह की शिकायत व सुझाव के लिए हमारे कर्मचारी एवं सुपरवाइजर क्षेत्र में मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर बड़े बाबू मौसम राजभर, अविनाश पाठक, हरकेश वर्मा, संतोष शर्मा, महेंद्र, आशुतोष मिश्रा, महेश शर्मा, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *