अपने ‘सांसद’ की सिर्फ एक झलक पाने को बेताब दिखे काशीवासी

शेयर करे

भाजपा की जनसभा में जनसैलाब ऐसा कि कहीं उसमें गुम न हो जाएं

बनारस के सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान जनता में दिखा भारी उत्साह

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। तय वक्त से करीब चार घंटे पहले पूर्वाह्न दस बजे से ही वहां लोगों की आमद शुरु हो चुकी थी। ये उन लोगों में से थे जो कुछ साल पहले बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के गवाह रहे। समय से काफी पहले सिर्फ इसलिए वहां जुट रहे थे क्योंकि उन्हें आशंका थी कि ऐन कार्यक्रम शुरु होने पर वह उमड़ने वाली भारी भीड़ में कोई मुश्किल न आए और सबके साथ आयोजन का हिस्सा बन सकें। और जब कार्यक्रम आरंभ होने का समय आया तो जिस बात की संभावना थी, वहीं दिखा। मौके पर जनसैलाब उमड़ चुका था। चार घंटे पहले पहुंचे लोग उस सैलाब का हिस्सा बनकर कहीं गुम थे। जिधर देखो उधर भीड़ ही भीड़।

तय समय से चार घंटे पहले ही मलदहिया चौराहे पर जुटने लगे थे लोग

बनारस में भाजपा की रैली के दौरान उत्साह दिखाते कार्यकर्ता।

जी हां, बात हो रही है शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की, जो मलदहिया चौराहे से आरंभ होकर श्री काशी विश्वनाथ धाम तक थी। अपराह्न दो बजे पीएम को मलदहिया चौराहा पहुंचना था लेकिन मीरजापुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वनारस आने के बाद वह शाम करीब 3.54 बजे मलदहिया चौराहा पहुंचे। रोड भले ही समय से दो घंटे देर से आरंभ हुआ लेकिन तेज धूप के बावजूद वहां जुटने वाली भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही थी। उस चौराहे से इंग्लिशिया लाइन रोड, लहुराबीर रोड, फातमान रोड और तेलियाबाग रोड पर सिर्फ सिर ही सिर दिख रहे थे। कोई समूह डीजे पर नाच रहा था तो कोई ग्रुप जय-जयकार कर रहा था। मार्ग में केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के स्टॉल और स्टेज पर लोग कोई न कोई कार्यक्रम पेश करते नजर आ रहे थे। कहीं भारतरत्न स्व. उस्दात बिस्मिल्लाह खां का विखास चित्र लगाए मंच पर शहनाई वादन चल रहा था तो किसी स्टेज पर रामदरबार सजा था।

केंद्र सरकार की उपलब्धियों के स्टॉल और मंच पर होते रहे कार्यक्रम

मार्ग में कहीं प्रधानमंत्री आवास योजना डिस्प्ले किया गया था तो कहीं कौशल विकास मिशन के कार्य बताए गये थे। इन सब के बीच पीएम मोदी के मलदहिया चौराहे पर पहुंचते ही गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा आरंभ हो गयी। लोग ‘हर-हर मोदी-घर-घर मोदी’ ने नारे लगा रहे थे। ठसाठस भीड़ इतनी कि सड़क पर एक कदम चलना या आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा था। लोग मोबाइल फोन से उन अभूतपूर्व दृश्यों को कैमरे में कैद करने के लिए रोड के डिवाइडर, बैरीकेड्स और भवनों के छत, बरामदों पर उमड़ पड़े।

गुलाब की पंखुड़ियों और जय-जयकार ले जनता कर रही थी स्वागत

रोड शो के उसी जनसैलाब में सोनी चौरसिया के नेतृत्व में रोलर स्केटर्स की टीम अनुशासित होकर आगे बढ़ रही थी। मोदी का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता रहा, वैसे-वैसे जनसमूह में बढ़ोतरी होती गयी। बनारसी अंदाज में गले में गमछा लपेटे और चेहरे पर मुस्कान लिए मोदी न सिर्फ मार्ग में उनके साथ शामिल लोगों का अभिवान स्वीकार कर रहे थे बल्कि भवनों पर उमड़ी भीड़ के प्रति भी स्नेह व्यक्त कर रहे थे। रोड डिवाइडर पर अपने अभिभावक के कंधे पर बैठी एक बच्ची के सिर पर मोदी ने हाथ रखकर दुलारा और आशीर्वाद दिया। मलदहिया चौराहे से उनका काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ता हुआ लहुराबीर पहुंचा। रोड शो में शामिल भारी भीड़ के कारण मार्ग में कई पीएम के काफिले को कुछ पल के लिए रुकने को बाध्य होना पड़ रहा था। लहुराबीर से उनका काफिला पिपलानी कटरा, कबीरचौरा होकर आगे बढ़ा।

जोश से लबरेज रहे भाजपा के लोग

पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में किशोरियां नृत्य कर रहीं थीं। हजारों-हजार लोग भाजपा की टोपी पहने हुए पार्टी का झंड़ा लेकर चल रहे थे। कई लोगों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। तमाम लोग विशिष्ट प्रकार की गुजराती टोपी धारण किये हुए थे। रोड शो में लाखों की संख्या में उमड़ी भीड़ का हर एक व्यक्ति मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखा। कई लोग भगवा वेश में उनका स्वागत करने पहुंचे थे। पीएम का रोड शो आरंभ होने से पहले ही भाजपा के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित दिखे। उनमें कुछ अलग ही उमंग था। रामकटोरा चौराहे पर खड़े बटुकों ने मोदी के स्वागत में मंत्रोच्चार करते नजर आए। कुछ ही दूरि पर कलाकार गीत-संगीत प्रस्तुत कर रहे थे। पूरे मार्ग में भाजपा के समर्थन में प्रचार और स्पीकर बजते रहे।

रिपोर्ट : विशेष संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *