आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिब्ली नेशनल कॉलेज में बुधवार को एनसीसी ऑफिस में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी नफीस अहमद ने किया। नफीस अहमद ने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ जिसमें भारत विजयी हुआ।
दर्शनशास्त्र के सहायक प्रोफेसर सह महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.वीके सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है। भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से 2 लाख सैनिकों को युद्ध में भेजा था। इस युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और 14 सौ के करीब घायल हुए थे। कार्यक्रम को एनसीसी के दीपक यादव, कैडेट मोनी यादव ने भी संबोधित किय कार्यक्रम के अंत में एनसीसी कैडेटों ने मार्च पास्ट कर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अफसर अली को सलामी दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार