आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के साहस, शौर्य और बलिदान का प्रतीक है. 1999 में ऑपरेशन विजय के तहत दुर्गम पहाड़ियों पर कब्जा दोबारा हासिल किया गया था। इस मौके पर शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव के निर्देशन में, राष्ट्र के शहीद वीरों के सर्वाेच्च बलिदान को याद करते हुए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्र के शहीदों को याद कर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना ही उन महान वीर सैनिकों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सहयुक्त एन सी सी अधिकारी ले. डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि माँ भारती के सच्चे सपूतों ने अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान को धूल चटाते हुए सीमाओं की रक्षा की थी, ऐसे महान सपूतों को याद करना और जो सच्चे वीर सैनिक आज ज़िंदा हैं उनके प्रति अनन्य सम्मान का भाव रखना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी और एन सी सी कैडेट्स उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार