लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंपोजिट विद्यालय खनियरा में सर्व शिक्षा अभियान के तहत पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर स्तर की कपिल टीम ने गावस्कर टीम को पराजित कर दिया। 3 विकेट प्राप्त करने वाले कपिल टीम के किशन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
जबकि जूनियर स्तर की प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार 80 रन बनाने वाले आजाद को प्रदान किया गया। इससे पूर्व टॉस जीतकर गावस्कर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पांच ओवर में छह विकेट खोकर 20 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कपिल की टीम ने पांच गेंद शेष रहते हुए 21 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
सीनियर टीम में भी कपिल टीम विजेता रही। जिसने उप विजेता धोनी टीम को पराजित कर दिया। कपिल टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए। जवाब में उतरी धोनी टीम निर्धारित 7 ओवर में 54 रन बनाकर पराजित हो गई। मैन ऑफ द मैच विकास यादव तथा इस प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज अमित यादव को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनीकांत त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव, मीरा सिंह प्रधान, अमरेश कुमार मिश्रा, सारिका सिंह, संगीता सिंह, सुशील यादव, तेज बहादुर यादव, अंजू सिंह, पंकज गुप्ता, मनोरमा सिंह, विकास यादव, अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद