पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के राजकीय इंटर कालेज जमुड़ी सठियांव में अध्ययनरत कक्षा 11वीं की छात्रा कंचन पुत्री गिरीश चंद्र निवासी खुझिया ने 30 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित हुई प्रादेशिक कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर 50 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य अंगद मौर्या एवं अध्यापक ज्ञान प्रकाश राय, सुनीता यादव, उदिता सिंह आदि लोगों ने कंचन को उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय