अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद के चलते कलियुगी बेटे ने अपनी मां को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
अचलीपुर गांव निवासी विजयकांति पांडेय 55 वर्ष पत्नी स्व. गोपाल पांडेय घर पर अपने छोटे बेटे प्रवीण पांडेय व बहू श्वेता के साथ रह रही थीं। गुरुवार सुबह बड़े बेटे प्रणव पांडेय 35 वर्ष जो आज़मगढ़ पत्नी खुशबू के साथ रहता था, घर पहुंचा और किसी बात को लेकर मां से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने धारदार हथियार ( बांके) से ताबड़तोड़ हमला कर मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन व पड़ोसी उन्हें आनन-फानन में अतरौलिया के 100 शैय्या अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतका के पति गोपाल पांडेय का निधन लगभग दस वर्ष पहले कैंसर से हो चुका था। उनके दो बेटे प्रणव पांडेय, प्रवीन पांडेय और एक बेटी अंशिका हैं। सभी की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। छोटे बेटे प्रवीण पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बड़े भाई प्रणव पांडेय पर हत्या का आरोप लगाया है। प्रवीण ने बताया कि बड़े भाई प्रणव अपनी पत्नी खुशबू के साथ आजमगढ़ किराए के मकान में रहते हैं जहां पत्नी एलएलबी की तैयारी और बच्चों को वहीं पढ़ा रही थी। सुबह मेरी मां ने बड़े भाई के लिए ही कुछ राशन पहुंचाने को बोला और मैं मोटरसाइकिल से लेकर आजमगढ़ पहुंचा ही था कि घर से मेरी पत्नी ने मुझे फोन कर घटना की जानकारी दी। बड़ा भाई प्रणव मेरे आजमगढ़ पहुंचने से पहले ही घर आ गया और किसी बात को लेकर मां को धारदार हथियार से हत्या कर दिया और वहां से फरार हो गया।
क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्र तथा फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हालांकि अब पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद