कलियुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नसीरपुर खालसा गांव में कलियुगी पुत्र ने पिता को सर में टार्च से मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पूरी रात शव के साथ सोया रहा। सुबह अकेले ही दाह संस्कार करने जा रहा था। पड़ोसी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के नसीरपुर खालसा गांव निवासी मुरली 70 वर्ष से उनके बेटे धर्मेंद्र 25 वर्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते पिता-पुत्र में मारपीट होने लगी। इसी बीच धर्मेंद्र ने अपने पिता पर टार्च से सर में मार दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और वो जमीन पर गिर पड़े। पिता-पुत्र में मारपीट होता देख पड़ोसी जुटे तो पुत्र ने रात में सबको भगा दिया। पिता की मौत के बाद पुत्र सारी रात शव के पास आराम से सोता रहा। शुक्रवार की सुबह अकेले ही शव के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा। इसी दौरान एक पड़ोसी ने पुत्र की करतूत की सूचना निजामाबाद पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र नशे की हालत में था जिसने अपने ही पिता को मार दिया। गांव के मनोज पुत्र सीताराम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को पुलिस नेे आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल टार्च बरामद करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *