लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। परमानपुर में श्रीराम कथा एवं रुद्रचंडी महायज्ञ का 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ की पूर्णाहुति 11 अप्रैल को होगी तथा वृहद भण्डारा का आयोजन 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
श्री रामकथा एवं रूद्रचंडी महायज्ञ के भव्य आयोजन, सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, भव्य कलश शोभा यात्रा व कलश स्थापना का यह आयोजन परमानपुर बाजार के निकट आयोजित किया जा रहा है। इसी के निमित्त सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में हाथी घोड़ा भी शामिल हुए। कलश शोभायात्रा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल, राजीव गांधी चिल्ड्रेन स्कूल, और पूर्वांचल पब्लिक स्कूल परमानपुर के साथ कई अन्य विद्यालय की कन्याओं ने प्रतिभाग किया।
कलश शोभायात्रा परमानपुर से तरवां बाजार होते हुए चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां के समीप स्थित पोखरे पर मंत्रोच्चार के बीच पहुंची तथा कलश में जल भरा गया और नियत स्थान से जल लेकर महिलाएं व कन्या संकल्पित महायज्ञ स्थल पर पहुंचीं जहां इसे स्थापित किया गया। मुख्य कथावाचक जगदीशाचार्य महाराज (प्रयागराज) द्वारा राम कथा का संबोधन किया जा रहा है। इस अवसर पर संजय सिंह, अजीत सिंह, अजय सिंह, विजय यादव पूर्व प्रधान, राजकुमार सिंह, दीपक सिंह, लालजी चौहान, दुलारे मौर्य इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद