अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अम्बेडकर नगर के रामबाग से एक कलश यात्रा बाबा अर्जुन दास मंदिर भवानीपुर के लिए निकाली गई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष सम्मिलित हुए। कलश यात्रा के उपरांत बृहस्पतिवार को 5 गांव का परिभ्रमण कर मंदिर परिसर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जहां हनुमान जी के भक्तों के लिए एक मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी।
स्थानीय निवासी शैल सिंह के नेतृत्व में बाबा अर्जुन दास मंदिर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गांव व आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक देखने को मिली। यह यात्रा लगभग 16 किलोमीटर की रही जिसमें नरियांव बाजार होते हुए कनैला, भीखपुर, भवानीपुर होते हुए मंदिर तक तय की गई। यात्रा हाथी, घोड़े व डीजे के साथ बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। भवानीपुर स्थित अर्जुन दास मंदिर का निर्माण समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया है। रांची झारखंड निवासी पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि सरजू घाट के किनारे से अर्जुन दास मंदिर भवानीपुर तक यह भव्य कलश यात्रा निकाली गई है। इस कलश यात्रा में लोगों ने 17 से 18 किलोमीटर तक की दूरी पैदल तय किए हैं जो अर्जुन दास मंदिर पर संपन्न हुई।
रिपोर्ट-आशीष निषाद