माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला क्षेत्र के कोठरा गांव स्थित हेमा बाबा ब्रह्मस्थान पर हरिहरात्म ज्ञान यज्ञ के लिए 251 कन्याओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के आगे भव्य शोभायात्रा में घोड़े हाथी और ध्वज पताका लिए लोग श्री सीताराम व हनुमान जी के साथ मौनी बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे जिससे पूरा वातावरण धर्ममय हो उठा।
यज्ञ स्थल से कलश यात्रा निकालकर बनकट लेदौरा होते हुए श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन संत दुर्वासा महामंडलेश्वर मौनी बाबा की गहजी कुटी पर पहुंची वहां से प्राचीन सरोवर से कलश में जल लेने के बाद यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची। यज्ञ आचार्य घनश्याम पाण्डेय द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कराया गया। इस मौके पर बाल संत शुभम दास, अपरबल पाण्डेय, प्रधान विजय प्रताप यादव, प्रधान राकेश सिंह, प्रमोद चौबे, राजेंद्र पाण्डेय,भरत पाण्डेय, संजय पाण्डेय, वृंदावन तिवारी, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह