रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेरा माटी मेरा देश के तहत क्षेत्र के साकीपुर ग्राम पंचायत में कलश यात्रा निकली जो ब्लाक मुख्यालय तक पहुंची।
रानी की सराय ब्लाक क्षेत्र के साकीपुर गांव से निकली कलश यात्रा में न्याय पंचायत के लोगों ने हिस्सा लिया। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा गांव से होते हुए ब्लाक मुख्यालय पर पहुंच कलश रखे गये। इस दौरान तिरंगा लिए भी लोग चल रहे थे। ग्राम प्रधान राहुल तिवारी, राजनाथ तिवारी, अनिल मौर्य आदि उपस्थित थे।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार गुरूवार को बैरकडीह राजापुर समसपुर ईजादीपुर शेखवलिया मतियार महमूदपुर मोनबरपुर दरियापुर गुवाई पलथी चारोवा चकिया चक मुर्तुजा बिहटा गद्दोपुर मालगांव बुढ़ापुर कुतुब अली सिंगार पुर डिघिया ईसापुर भेड़िया सराबा नोहरा राम्मोपुर आदि गांवों से अमृत कलश यात्रा गांव में भ्रमण करने के बाद पलथी बाजार पहुंची जहां से ग्राम पंचायत अधिकारी अभिमन्यु यादव सुनीता यादव दिनेश यादव सुनील गौड़ व प्रधानों के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा में मटकी में माटी और चावल लेकर वाहनों पर सवार होकर डीजे पर तिरंगा लगा देश भक्ति गीतों के शोर के साथ ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। जहां खंड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव एडिओ आई एसबी राजेन्द प्रसाद राजकुमार आदि ने अमृत कलश यात्रा का स्वागत कर कलश को ग्रहण किया गया। इस अवसर पर प्रधान लख्खी लाल रामसिगार राम अवतार जमशेद सतीश यादव रईस अहमद सुबास चौहान सहित अन्य दर्जनों प्रधान उपस्थित रहे।
संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार यादव व संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में दो क्लस्टर में अमृत कलश यात्रा निकाली गयी। अमृत कलश खंड विकास अधिकारी मिर्जापुर राजन राय को सौंपा गया जिसमें दुर्वासा चककमर अली धरमधासपुर मौना बनवीरपुर कजराकोल नियाऊज खुटौली डुबकी विरादर गाव शामिल रहे। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत सिंह, शैलेन्द्र मौर्या, परविंद मौर्या, राम विलास सोनकर, प्रमोद कुमार, संजय कुमार यादव, संतोष कुमार, कृष्ण मुरारी यादव, लाला यादव, कमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार-3 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत खनियरा, कहला सिंकदरपुर, व्यवहरा, चंदेवरा, रामपुर बढ़ौना, हरनी डेहरा, अकोल्ही, खेतौरा, कटौली बुजुर्ग, कटौली खुर्द, साफीपुर सरूपहा, सलेमपुर, कोटा बुजुर्ग, बैरीडीह, दौना जेहतमंदपुर, फखरुद्दीनपुर गांव के ग्रामीण अक्षत और मिट्टी का कलश लेकर सैकड़ों की संख्या में देश भक्ति गीत बजाते हुए रैली निकाल कर आज गुरुवार को देश के वीर सपूतों का स्मरण करते हुए विकासखंड लालगंज परिसर पर पहुंचे, जहां विकास खंड पर एडीओ आईएसबी दीपक कुमार सिंह तथा एडीओ पंचायत ओम प्रकाश सिंह ने अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अमृत कलश प्राप्त करके संरक्षित किया। इस अवसर पर सचिव बाल गोविन्द, राजकुमार, प्रमोद, राकेश, रामलाल एवं जन प्रतिनिधियों में रामजनम यादव देवेंद्र चौहान, जय सिंह, रामदुलार, रंजय सरोज, मंसूर अहमद, रईस अहमद, मोहम्मद अकरम, शहाबुद्दीन, देवेंद्र, सुनील राजभर, रियाज अहमद आदि उपस्थित रहे रहे।