श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए निकाली गयी कलश यात्रा

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के टंडवा खपुरा में पचपेड़वा आश्रम पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार को श्री शतचंडी महायज्ञ के दौरान 5 किमी भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हाथी घोड़ा पालकी संग भारी संख्या में लड़कियां व महिलाएं हाथ में कलश लेकर इस शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई। जो विभिन्न मार्गाे से होते हुए कैलेश्वर धाम पहुंची तत्पश्चात वहां से जल लेकर पुनः पचपेड़वा आश्रम पर पहुंची।
यज्ञ के आयोजक पंडित चंद्रेश जी महाराज पीठाधीश्वर पंडित कल्पनाथ दास स्मारक सेवा संस्थान पचपेड़वा आश्रम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस 36वें वर्ष भी समाधिष्ठ संत ब्रह्मलीन कल्पनाथ जी महाराज (पचपेड़वा बाबा) एवं श्री ब्रह्मलीन मौनी दास जी महाराज की प्रेरणा से एवं श्री हनुमान जी की कृपा से पंडित कल्पनाथ दास स्मारक सेवा संस्थान पचपेड़वा टंडवा खपुरा पर लोक कल्याण हेतु रविवार से श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन भक्त जनों के सहयोग से किया गया है। विद्धानों द्वारा हवन एवं यज्ञ का कार्य संपन्न कराया जाएगा, तत्पश्चात संगीतमयी श्रीराम कथा का प्रवचन मानस मर्मज्ञ विनोदानंद सरस्वती जी महाराज प्रयागराज व संपूर्णानंद जी महाराज द्वारा आयोजित होगा। सनातन धर्म के प्रति तन मंन से क्षेत्रवासी सहयोग करते हैं। यह कार्यक्रम 24 मार्च तक चलेगा। तत्पश्चात पूर्णाहुति व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि यहां आकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें। प्रवचन कार्यक्रम 12 बजे दिन से होगा।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *