धूमधाम से निकाली गयी कलश और शोभा यात्रा

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोयलसा के मुबारकपुर बड़ा गांव में नव दिवसीय भव्य संगीतमयी श्री रामकथा के सातवें दिन केशवपुर मठ से जल भर यात्रा निकाली गई। भव्य शोभा यात्रा निकाली कर क्षेत्रवासियों को धर्म से जोड़ का काम किया गया।
कलश शोभायात्रा बूढ़नपुर चौक से भीलमपुर छप्परा कोयलसा से ईश्वरपुर पवनी एकडगी भरौली होते हुए पुनः मुबारकपुर बड़ा गांव स्थान पर पहुंची। कथा वाचक बाल किशोर दास जी महाराज द्वारा बताया गया कि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरवाया गया। जल लेकर श्रद्धालु अनेक स्थान होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे। यहां कलश स्थापित किया गया। राम कथा परिसर में धूमधाम से निकली कलश यात्रा १५१ कुंवरी कन्याओ के साथ में हजारों की संख्या में महिलाओं पुरुषों ने हिस्सा लिया। यज्ञ के आयोजक अखिल भारतीय किन्नर समाज की किन्नर रेशमा दीदी ने आए हुए लोगो का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर चंचल, मंजू पाठक, छाया, मनीष, किरण, नैना, मुस्कान, प्रदीप सोनी, अंकित गुप्ता, अमित सोनी, मुन्ना आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *