आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा प्राइमरी स्कूल प्रांगण हरिहरपुर में आयोजित त्रिद्विवसीय हरिहरपुर कजरी महोत्सव-2024 का पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर हरिहरपुर बाल कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना व कजरी गीत तथा हुनर संस्थान द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई।
इसी के साथ ही काजल मिश्रा व तनु मिश्रा, गोपाल मिश्र व कृष्णा मिश्र, सृष्टि मिश्रा व मोहित मिश्र, सागर मिश्र, उमंग मिश्र व वर्षा मिश्र, सुश्री पायल मिश्र व शालिनी मिश्र, हर्ष मिश्र व अमन मिश्र, नितेश मिश्र व नमन मिश्र तथा प्रियांश मिश्र व दिव्यांश मिश्र द्वारा अपनी टीम के साथ कजरी महोत्सव की प्रस्तुति दी गयी। इसी के साथ हुनर संस्थान के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई।
डीआईजी वैभव कृष्ण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ की कुल सचिव डॉ.सृष्टि धवन (पीसीएस) द्वारा संयुक्त रूप से कलाकारों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.सीमा भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी एवं हरिहरपुर के कलाकार तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार