आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दि आर्य विद्या सभा आजमगढ़ के साधारण सभा का वार्षिक अधिवेशन रविवार को रूपाली डेवलपर्स रैदोपुर कालीचौरा में सम्पन्न हुआ। प्रबंध कारिणी समिति के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों का दाखिला, जांच व वापसी का कार्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार उपाध्याय एडवोकेट द्वारा पूर्ण किया गया। सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। नियमावली के अनुसार द्वितीय ग्रुप के अवमुक्त होने वाले पांच सदस्यों के स्थानपर पुनः निर्वाचन हुआ जिसमें वही अवमुक्त होने वाले पांचों सदस्यों अशोक कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार, नरेंद्र लाल, नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट तथा तृतीय ग्रुप के एक रिक्त स्थान पर नए सदस्य राजकुमार एवं अध्यक्ष पद हेतु कैलाश नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, उपाध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार अग्रवाल, मंत्री पद हेतु नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद हेतु नवीन चंद अस्थाना एडवोकेट, आडीटर पद हेतु राय अनूप कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने अपना नामांकन दाखिल किया। इनके अतिरिक्त किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। इस प्रकार उक्त लोगों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल