फूलपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उद्पुर स्थित बन क्षेत्राधिकारी कार्यालय प्रागण में वर्ष 2003 में पूर्व राज्य सभा सदस्या फ़िल्म तारिका शबाना आजमी की शांसद निधि से कैफ़ी आज़मी पार्क व बन विहार क्षेत्र का निर्माण कराया गया था। इसमे बच्चों को खेलने के लिए कई उपकरण लगाए गए थे वही सीमेंटेड बैंच स्थापित कराई गई थी। परंतु वर्तमान में इसकी दयनीय दशा हो गयी है। बरसात भर यह प्रांगण पानी से भरा रहता है।
बीस वर्ष बाद पार्क का निशान ही अवशेष है। हरी घास लोहे के उपकरण व जल जमाव ओर रख रखाब के अभाव में समाप्त हो चुके हैं। पूर्व में रेलवे के पुल और लखनऊ बलिया मार्ग की पुलिया से पार्क का पानी निकल जाता था पर बिगत कई वर्षों से नालों पर अतिक्रमण और नालों की सफाईं न होने के कारण बरसात का पानी हर तरफ से आकर पार्क में जमा हो जाता है जिससे ज्यादा समय से जल के ठहराव के कारण गन्दगी उत्पन्न हो जाती है। इस सम्बंध में बन क्षेत्राधिकारी फूलपुर विजय बहादुर ने बताया कि हमारे पास पार्क के रख रखाव का कोई बजट नहीं आता। हमारे परिसर में निर्माण अवश्य हुआ है पर स्थानीय स्तर और विभागीय स्तर तथा जिला के उच्चाधिकारियों से नाला निर्माण करा जल निकासी की मांग की जाती रही है। परंतु आज तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। वर्षा ऋतु में जल जमाव से काफी दिक्कत होती है। रास्तों पर पानी लगा रहता है और कार्यालय चौतरफा पानी से घिरा रहता है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय