शहीद की पुण्यतिथि पर हुई कबड्डी प्रतियोगिता

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के चड़ई निवासी सेना के जवान परविंदर यादव की पुण्यतिथि पर जहां लोगो ने श्रद्वांजलि अर्पित की वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में मेरठ की टीम ने बाजी मारी।
चड़ई गांव निवासी परबिंदर यादव की दंतेवाड़ा में तैनाती के दौरान निधन हुआ था। सीआरपीएफ जवान की पहली पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। गांव मंे आयोजित कार्यक्रम में लोगो ने पुष्प अर्पित कर सेना के जवान को याद किया। श्रद्वांजलि के दौरान जुटे लोगो की आंखें नम रहीं। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि देश के जवानों पर गर्व है। ये अपनी परवाह किये बगैर सरहद की रखवाली कर देश को सुरक्षित रखते हैं। परबिंदर यादव एक जाबांज सैनिक थे। सैनिक परिवार की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। आर्थाेसर्जन डा.मनीष त्रिपाठी ने कहा कि हमंे गर्व है सैनिकों पर जो देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर कर देते हैं। हम सैनिक परिवार के साथ हैं। पुण्यतिथि पर देर शाम कबड्डी प्रतियोगिता हुई जिसमें आजमगढ मंडल के साथ मेरठ, गाजीपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, इलाहाबाद की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मंे पहले स्थान पर मेरठ दूसरे स्थान पर वाराणसी की टीम और तीसरे स्थान पर आजमगढ मंडल की टीम रही। तीनो टीमों को पुरस्कृत किया गया। संयोजक मुलायम यादव ने आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान इसरार अहमद, विजय शंकर, कमलेश यादव, पंकज यादव, आनंद यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *