जूनियर छात्रों ने दी सीनियर छात्रों को विदाई

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर में कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज रहे। उपरोक्त कार्यक्रम के साथ ही ‘‘राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम’’ का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज,एवं विषिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ.आईएन तिवारी, तथा विद्यालय की चेयरपर्सन तरन्नुम खानम एवं प्रबंधक नवाज़ अहमद ख़ान, सह-प्रबंधक आज़ाद अहमद ख़ान और प्रधानाचार्या रेखा सिंह द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन से किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा 9 से कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को आने वाली परीक्षाओं के सन्दर्भ में सुझाव दिया गया। वेक्टर जनित रोगों के कारण, बचाव एवं रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के संस्थापक अयाज़ अहमद खान द्वारा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी गईं तथा उनसे उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की गई। सह प्रबंधक डा.आजाद अहमद खान द्वारा वेलकम स्पीच दी गई। इस अवसर पर डॉ.अलेन्द्र कुमार, राधेश्याम यादव, डॉ.एके चौधरी, शिवम चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *